******************************************
सांपों के दिखाई देने से भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी
******************************************
नाग पंचमी यह
सुख, शांति,
समृद्धि का प्रतीक पर्व है। इस
वर्ष नाग पंचमी पर 13 वर्षो
के बाद दुलर्भ संयोग बन रहा है। नाग पंचमी के दिन सूर्य और वृहस्पति सिंह राशि में
और चंद्रमा कन्या राशि में होंगे। नाग पंचमी पर होगा सूर्य गुरु यूति संयोग ऐसा
संयोग 13 वर्षों
के बाद आ रहा है। यह संयोग सुख शांति और समृद्धि प्रदान करने वाला है। नाग पंचमी
के दिन भगवान शिव के विधिवत पूजन से हर प्रकार का लाभ प्राप्त होता है। विधिवत शिव
पूजा करने से मिलेगा लाभ जिसकी कुंडली में काल सर्प दोष के कारण जीवन में अनके
प्रकार की परेशानियां आती हों, नौकरी और व्यापार में रुकावट हो,
राहु के महादशा में केतु का
अंतरदशा और केतु के महादशा में राहु की अंतरदशा हो, इसके कारण दुर्घटना,
पति- पत्नी में वियोग हो तो बुधवार को राहु काल
में शिव की आराधना करनी चाहिए। ऐसा संयोग बार-बार नहीं आता। ऐसा संयोग भक्तों के लिए वरदान के समान है। नागपंचमी के
दिन तीन धातुओं से बना नाग- नागिन
भगवान शिव पर चढ़ाकर पूजन करना शुभ रहेगा। प्रत्यक्ष नाग का पूजन एवं नाग को दुध
पिलाना शास्त्रो में वर्जित बताया है ! अत: नाग-नागिन को दुध नही पिलाना चाहिए।
- अंधविश्वास के चलते लोग नाग-पंचमी के दिन सांपों को दूध पिलाते हैं।
यह गलत है। सांप स्वभावत: दूध
नहीं पीते। सांपों को दूध पिलाने के प्रलोभन में सपेरे कई दिन पहले उनका भोजन-पानी बंद कर देते हैं। अत: भूख-प्यास
शांत करने के लिए सांप नाग-पंचमी को दिया जाने वाला दूध ग्रहण तो कर
लेते हैं, किंतु उसका पाचन न होने से अथवा एलर्जी के
कारण उनकी मृत्यु होने की आशंका रहती है।
आमतौर पर सांप
का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उसमें भी यदि किंग कोबरा सामने
आ जाए तो अच्छे-अच्छों के होश उड़ना स्वाभाविक है। दुनिया सांपों को खौफ का
दूसरा नाम मानती है,
लेकिन दूसरी तरफ
शास्त्रों में इन्हें पूजनीय भी बताया गया है। महादेव इन्हें अपने गले में आभूषण
की तरह धारण करते हैं। समाज में सांपों से जुड़े कुछ शकुन और अपशकुन भी प्रचलित
हैं,
जिन्हें लोग आज
भी मानते हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सांपों के दिखाई देने से भविष्य में होने
वाली घटनाओं की जानकारी भी हासिल की जा सकती है।
सफेद सांप देखने पर मिलती है कामयाबी
*
अगर कोई व्यक्ति
सफेद सांप देख लेता है,
तो उसे डरने की
जरूरत नहीं है। इसे एक शुभ शकुन माना जाता है। ऐसा होने पर व्यक्ति को हर काम में
सफलता मिलती है। नुकसान और नाकामयाबी से उसका रिश्ता एक लंबे वक्त के लिए टूट जाता
है।
पेड़ पर चढ़ता हुआ सांप देखना शुभ
*अगर किसी व्यक्ति को सांप पेड़ पर चढ़ता हुआ
दिखाई देता है तो उसे समझ लेना चाहिए कि आने वाले समय में कुछ अच्छा होने वाला है।
इसे एक शुभ संकेत के तौर पर लिया जाता है। अक्सर ऐसा होने पर कहीं से अचानक धन
मिलने की संभावना होती है।
नाग-नागिन को प्रणय करते देखना
अशुभ
*
अगर किसी
व्यक्ति को नाग-नागिन प्रणय करते दिखे तो इसे अशुभ माना जाता है। ऐसे में व्यक्ति
को नाग-नागिन के सामने रुकना नहीं चाहिए। यदि उनके प्रेम में विघ्न पड़ता है तो ये
व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए ऐसे स्थान से तुरंत चले जाना चाहिए।
नाग-नागिन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ भी नहीं करनी चाहिए।
अशुभ है पेड़ से उतरता सांप देखना
*अगर किसी अमीर व्यक्ति को सांप पेड़ से उतरते
हुए दिखाई देता है तो इस अपशकुन माना जाता है। ऐसा होने पर धन हानि की संभावना बढ़
जाती है। ऐसा होने पर पैसों के मामलों में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। कहीं भी
निवेश करने से पहले सलाह-मशविरा जरूर कर लेना चाहिए। ठीक इसी तरह अगर किसी गरीब
व्यक्ति को सांप पेड़ से उतरता हुआ दिखाई देता है, तो उसके लिए ये धन आने का संकेत होता है।
ऐसे सांप काटे रास्ता तो होगा फायदा
*किसी जरूर काम पर जाते समय अगर सांप आपके सीधे हाथ की ओर से रास्ता काट दे तो
ये शुभ शकुन माना जाता है। ऐसा होने पर काम में सफलता की गारंटी सौ फीसदी बढ़ जाती
है। वहीं, बाएं हाथ की ओर से यदि सांप आपका रास्ता काट दे तो आपको सावधान होकर काम करना
चाहिए। ऐसा होने पर किसी भी काम में नाकामयाब होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।
शिवलिंग पर लिपटा हुआ सांप देखना शुभ
*
किसी व्यक्ति को
अगर शिवलिंग पर लिपटा हुआ सांप दिखाई दे जाए, तो इससे बड़ा शुभ शकुन दूसरा कोई हो नहीं सकता। ऐसी मान्यता है कि उस समय
भगवान शिव वहां खुद प्रकट होते हैं। ऐसे समय में मांगी गई हर मुराद पूरी हो जाती
है।
मरा
हुआ सांप देखना अपशकुन
*
ज्योतिषशास्त्र
में मरा हुआ सांप देखना अशुभ माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति को कहीं मरा हुआ सांप
दिखाई देता है तो उसे भगवान शिव से अपने पापों की माफी मांगनी चाहिए। साथ ही मंदिर
जाकर शिवलिंग पर जल और कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए।
******************************************
Taste me motarsaekel Chad kar to Kay kare
जवाब देंहटाएं